आज दिनांक 11/10/2023 को बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी उजियारपुर के तत्वावधान मे मनरेगा पर राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध कार्यक्रम विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गावपुर योगी चौक पर मनाया गया ।
प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के राज्य संयुक्त सचिव रामाश्रम महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नितियो के चलते आज मनरेगा कानून धरातल पर लागू नही हो रहा है ।मजदुरो के काम के जगह जे. सी. बी. एवं ट्रैक्टरो को काम मे लगाया जा रहा है ।
इसके खिलाफ मनरेगा मजदुरो को गोलबंद होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया ।
मौके पर राज्य कमिटी सदस्य दिनेश पासवान, अंचल सचिव कूंवर प्रसाद सहनी, रामनारायन लाल, ललित पासवान, उमेश मल्लिक, चन्देश्वर राम, छोटे पासवान, सिंहेश्वर रजक, राजेन्द्र दास, रामविरीझ सिंह, गोपाल राम आदि ।