कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन और मनरेगा ने आज घनूर में वीडियो कार्यालय के सामने धरना दिया जिसमें डॉ. विजयपाल संयुक्त सचिव पंजाब और किसान नेता का धर्मपाल सील राज्य उपाध्यक्ष और सीटू नेता सुनील कुमार हरपालपुर और सीटू नेता प्रेम सिंह घनौर कुल्ल से शामिल हुए हिंद खेत मजदूर यूनियन।जसपाल कुमार घनूर तरसेम सिंह अजराबार किसान नेता ने संबोधित किया और मांग पत्र दिया।


